Saturday, January 30, 2010

सुन्दरकाण्ड का पाठ वैसे तो बहुत ही सुखदाई होता है परन्तु अगर यह एक अच्छे लय में सुनाने को मिले तो उससे अच्चा कुछ भी नहीं. आज भी ऐसा हुआ कि हमें नॉएडा से आने में देर हो गयी और रत का भोजन भी करना था तो खुशबू ने खाना बनाया और परोसने तक बारह बज गए. अब खाने के बाद भी थोडा बैठना जरूरी था. अब हमने संस्कार चैनल लगा दिया और उसपे श्री केसरी नंदन सत्संग समिति के पंडित जी सुन्दरकाण्ड पाठ कर रहे थे.....ये बहुत ही आनंददायी था. हुम्सुनाने लगे और काफी देर तक सुनते रहते. खुशबू को भी यह काफी पसंद आया. इनजा सुन्दरकाण्ड पाठ बहुत ही लय में और बहुत ही अच्छे से उच्चारित है जो बहुत ही उत्तम है.

इस बीच मुझे एक साईट मिली जिस पैर बहुत सरे भजन और आरती हैं....साथ में सुन्दरकाण्ड का भी mp3 है.

http://www.hanumanchalisa.org/mp3/

एक दूसरा mp3 का भी link यहाँ पैर ही सुना जाकता है...

Shree Hanuman Amritvani-01-Sunder Kand .mp3
Found at bee mp3 search engine
उम्मीद है कि आप सब भी इसका लाभ उठा पायें.

जय श्री राम !
राम राम जय जय राम सिया राम !

----