Showing posts with label yeh laghu sarita ka bahta jal. Show all posts
Showing posts with label yeh laghu sarita ka bahta jal. Show all posts

Saturday, September 7, 2013

A poem by Gopal SINGH Nepali ji

य़े  मेरी कुछ मनपसंद कविताओं में से एक है,  मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता होगी की यह कविता  पाठ्यक्रम में निहित हैं !

यह लघु सरिता का बहता जल

यह लघु सरिता का बहता जल
कितना शीतल, कितना निर्मल
हिमगिरि के हिम से निकल निकल,
यह निर्मल दूध सा हिम का जल,
कर-कर निनाद कल-कल छल-छल,
तन का चंचल मन का विह्वल।
यह लघु सरिता का बहता जल।।
उँचे शिखरों से उतर-उतर,
गिर-गिर, गिरि की चट्टानों पर,
कंकड़-कंकड़ पैदल चलकर,
दिन भर, रजनी भर, जीवन भर,
धोता वसुधा का अन्तस्तल।
यह लघु सरिता का बहता जल।।
हिम के पत्थर वो पिघल पिघल,
बन गये धरा का वारि विमल,
सुख पाता जिससे पथिक विकलच
पी-पी कर अंजलि भर मृदुजल,
नित जलकर भी कितना शीतल।
यह लघु सरिता का बहता जल।।
कितना कोमल, कितना वत्सल,
रे जननी का वह अन्तस्तल,
जिसका यह शीतल करुणा जल,
बहता रहता युग-युग अविरल,
गंगा, यमुना, सरयू निर्मल।
यह लघु सरिता का बहता जल।।

धन्यबाद 
http://www.hindisahitya.org/ और विनय कुमार जी का जिनके योगदान से यह मुझे उपलब्ध हो पाया !